जयपुर: प्रताप नगर, बुधसिंहपुरा स्थित खसरा नंबर 100 और 101 में स्थित पशुपतिनाथ नगर के आवासीय प्लॉट 101ए में दूसरी मंजिल पर हो रहे नए निर्माण को जेडीए ने अवैध मानते हुए रोक दिया है। जेडीए सीआई शिवनारायण ने बताया कि यह बिल्डिंग 12 साल पुरानी है। वर्तमान में इसमें दूसरी मंजिल पर अवैध निर्माण हो रहा था। जेडीए ने इस नए निर्माण को रुकवाकर बिल्डिंग को सीज किया है। बिल्डिंग का क्षेत्रफल 630 मीटर है और उसमें अवैध निर्माण किया जा रहा था। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि निर्माणकर्ता द्वारा बिना नक्शा पास करवाए जीरो सेटबैक पर अवैध व्यवसायिक निर्माण कार्य शुरू किया था। इस इमारत में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और प्रथम व द्वितीय तल पर ऑफिस का निर्माण किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण की जानकारी जोन उपायुक्त 9 और मुख्य प्रवर्तन अधिकारी को लिखित में दी। इतना ही नहीं समस्त कॉलोनी वासियों ने गत दिनों मुख्यमंत्री को भी इस अवैध निर्माण की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाने का लोगों को आश्वासन दिया। इस पर जेडीए ने कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सीज कर दिया। निर्माणकर्ता द्वितीय तल पर छत डाल रहा था और कोलोनी वासियों को अपनी जानकारी की धौंस देता था, जिस पर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और बिल्डिंग पर सीज की कार्यवाही हुई।
3/related/default