नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की श्याम मंदिर प्रांगण में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

AYUSH ANTIMA
By -
0

पिलानी स्थित श्याम मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्याम मंदिर की विशेष लाईट से साज-सज्जा करने के साथ ही बाबा श्याम का विहंगम श्रृगार किया गया । सांय 7.15 बजे शुरू हुए आयोजन में किड्स गार्डन स्कूल ,राकेश एकेडमी व साबू स्कूल की छात्राओं ने भगवान कृष्ण की लीलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियां दी । आयोजन के मुख्य अतिथि पिलानी थानाप्रभारी नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि पिलानी नगरपालिका के चैयरमेन हीरालाल नायक थे । मुख्य अतिथि ने भगवान गणेश की पुजा अर्चना कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया । तत्पश्चात छात्राओं ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी । अर्ध रात्रि तक श्रद्धालुओं ने छात्राओ द्वारा दी गई प्रस्तुति खासकर कृष्ण सुदामा के मनोरम प्रसंग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की







। रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के साथ ही बाबा श्याम की श्याम मंदिर पुजारी पवन शर्मा ने पूजा करने के पश्चात बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया । बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाने के बाद श्रध्दालुओ को छप्पन भोग, पंजीरी व पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि थानाधिकारी नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक का श्री श्याम मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने श्याम मय दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस आयोजन को भव्यता देने में श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक अरुण भौमिया बिल्लू, सुशील हलवाई, सांवर मल सैनी, किसन चौपाल , रतन सिंह, प्रमोद योगी आदि का सहयोग रहा। आयोजन का सुंदर स़ंचालन नितेंद्र  पाठक ने किया ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!