करौली: सक्षम परियोजना अंतर्गत डांग विकास संस्थान, करौली की ओर से ऐड पोस्ट डिस्पेंसरी कल्याणी में खनन मजदूरों व सिलिकोसिस पीडितों के लिए उपचार शिविर का आयोजन किया गया। डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि सिलिकोसिस उपचार शिविर में राजौर, कल्याणी व मामचारी गांवो के खनन मजदूर व सिलिकोसिस पीडितों ने भाग लिया। शिविर में 42 सिलिकोसिस पीडितो का लक्षणात्मक उपचार डिस्पेंसरी के प्रभारी महेंद्र शर्मा के बताये अनुसार डांग विकास संस्थान की ओर से सिलिकोसिस पीडितों को शिविर में कफ सीरप, सांस लेने वाला पम्प, प्रोटीन पाउडर तथा मल्टी विटामिन गोलिया निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। साथ ही कार्यक्रम समन्वयक राजेश शर्मा द्वारा सभी सिलिकोसिस पीडितो को इस लाईलाज बिमारी के बचाव के परामर्श के साथ-साथ दवाईयों का सेवन नियमित इस्तेमाल करने व खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई। शिविर में डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार, नीतू चतुर्वेदी, विक्रम सिंह जाटव व ऐड पोस्ट डिस्पेंसरी कल्याणी के प्रभारी महेंद्र शर्मा, सीएचओ बबीता जाटव, एएनएम सुमन ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।