जयपुर। जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ का 2876 वां निर्वाणोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ मोक्ष का प्रतीक लाडू चढ़ाया जाएगा। जैन धर्म के अनुसार इस पर्व को मुकुट सप्तमी या मोक्ष सप्तमी भी कहते हैं। इस दिन कुंवारी कन्याएं मोक्ष सप्तमी का उपवास करती है। शहर में चल रहे चातुर्मास स्थलों पर शाश्वत सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर की झांकी सजाकर भगवान के मोक्ष स्थल स्वर्ण भद्रकूट पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। कई मंदिरों में श्री पाश्र्वनाथ विधान पूजा का संगीतमय आयोजन किया जाएगा।
जैन मुनियों का मिलेगा सान्निध्य:
मानसरोवर के वरुण पथ स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य शशांक सागर महाराज, प्रतापनगर में उपाध्याय उर्जयन्त सागर महाराज, मीरा मार्ग के आदिनाथ भवन पर मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ, कीर्तिनगर के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि समत्व सागर महाराज, थड़ी मार्केट के श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय वृषभानन्द महाराज ससंघ, बरकतनगर के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि अर्चित सागर महाराज, पदमपुरा के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में मुनि महिमा सागर महाराज ससंघ, दुर्गापुरा के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि पावन सागर महाराज, दहमीकलां के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य नवीन नन्दी महाराज,बीलवा के नांगल्या स्थित विमल परिसर में गणिनी आर्यिका नंग मति माताजी के सान्निध्य में विशेष आयोजन होंगे। आमेर के नटाटा स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अध्यक्ष महेन्द्र साह आबूजीवाले, महामंत्री विनोद जैन के नेतृत्व में निर्वाणोत्सव मनाया जाकर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।
श्री प्रेमभाया मंदिर में पार्थिव शिवलिंग पूजन आज
जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से शिवदासपुरा स्थित मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार, हरियुगल विहार में रविवार, 11 अगस्त को सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि सर्व समाज के करीब सवा सौ जोड़े पूजन करेंगे। इस अवसर पर श्री प्रेमभाया सरकार के वन विहार की झांकी सजाई जाएगी। श्री युगलेश्वर महादेव का रुद्री पाठ से अभिषेक किया जाएगा। आचार्य पं. अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक यजमान जोड़ा पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक करेगा। रूद्रीपाठ के दौरान गंगाजल, दुग्ध, पंचामृत, गन्ने का रस, विजया (भांग) से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा । इसके बाद महाआरती की जाएगी।