भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू के जिला महामंत्री राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारीbऔर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पिलानी के गांव बाधपुरा, दूदवा, घण्डावा, खेमु की ढ़ाणी तथा पैतृक गांव डांगर में उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
राजेश दहिया ने कहा कि यह स्वीकृति क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास में सरकार के सक्रिय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्रवासियों की बड़ी आवश्यकता को पूरा करने वाला निर्णय है।