जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): गुलाबी नगरी जयपुर के श्री कृष्णा छात्रावास में होने जा रहे श्री कृष्णा शोध संस्थान के उद्घाटन हेतु पूर्व सांसद डॉ.करण सिंह यादव एवं राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र यादव के नेतृत्व में यादव समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को हरिद्वार के पतंजलि सभागार में योग गुरु एवं पतंजलि विद्यापीठ के संस्थापक बाबा रामदेव जी से मिला एवं धार्मिक व राजनीतिक विषय पर चर्चा की। इस दौरान योग गुरु को श्री कृष्णा शोध संस्थान के उद्घाटन हेतु जयपुर आने हेतु आमंत्रण दिया। हरिद्वार से लौटते वक्त नई दिल्ली में अलवर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से भी उनके निवास पर मुलाक़ात की तथा उन्हें भी श्री कृष्णा शोध संस्थान के उद्घाटन पर जयपुर पधारने हेतु आमंत्रित किया। दोनों दिग्गजो ने उपरोक्त कार्यक्रम में आने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व सांसद डॉ.करण सिंह यादव, राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र यादव, समाजसेवी एवं एसएसबीसी ग्रुप के प्रबंध निदेशक मदन यादव, रणजीत यादव, ओपी यादव, धर्मवीर यादव, महिपाल यादव एवं विपिन यादव उपस्थित रहे।
3/related/default