पिलानी के लोहारू रोङ पर शिवम होटल में पिलानी विधानसभा के देवरोड़ ग्रामीण मंडल के भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में बूथ संरचना को सुदृढ़ करने और शक्तिकेंद्रवार संगठन पर्व सहयोगियों की नियुक्ति के साथ कार्य विभाजन किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा, "भाजपा की ताकत बूथ स्तर तक सक्रिय और संगठित कार्यकर्ताओं में निहित है। हमें समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी शुभकरण चौधरी (पूर्व विधायक), मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सुरेंद्र सिंह सिहांग, ताराचंद बांगड़वा, रामेश्वरम (सरपंच घंडावा), रामसिंह (सरपंच खेड़ला), रोहिताश सिंह (पूर्व सरपंच झेरली), बानवीर भड़िया (पूर्व सरपंच जीणी), नरेंद्र पूनियां (पूर्व प्रधान), सुमित कुलहरी, प्रदीप पीपली, अनिल पायल, बाबूलाल सोनी, शंकर स्वामी, आशोक शर्मा, राजु ठेकेदार, रामकुमार सिंह, सुरेंद्र लाम्बा, किशोरीलाल, गुलाब सिंह, चरण सिंह, रवीदत्त शर्मा, अनिल कुल्हार, प्रतापसिंह अडुका, महावीर घंडावा, भानू प्रतापसिंह सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता और शक्तिकेंद्र संयोजक मौजूद रहे। कार्यशाला में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संगठन को मजबूत बनाकर पार्टी के उद्देश्यों को हर स्तर पर साकार करेंगे। कार्यक्रम का समापन संगठन पर्व की सफलता और पार्टी को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
3/related/default