झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र भांबू की जीत की खुशी की लहर झुंझुनूं में ही नहीं बल्कि जयपुर तक इसकी आहट है। इसको लेकर भाजपा नेता महेश बसावतिया के नेतृत्व में झुंझुनूं के प्रबुद्धजनों ने राजस्थान हाईकोर्ट के विख्यात एडवोकेट संजय महला को उनके जयपुर आवास पर जाकर बधाई दी। विदित हो एडवोकेट महला का पैतृक गांव नया खाजपुर है, जो झुंझुनूं विधानसभा में आता है और उनका वहां काफी प्रभाव है। एडवोकेट महला ने भांभू के लिए प्रचार करने जयपुर से विशेष आये थे। बसावतिया ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र में नरेंद्र मोदी व राजस्थान में भजन लाल शर्मा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर झुंझुनूं की जनता ने मोहर लगाने के साथ ही झुन्झुनू में परिवारवाद का खात्मा किया है। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल जोशी, गोविंद कुमार शर्मा, सतीश, रमेश, मूलचंद सैनी, केके कश्यप, एडवोकेट दिनेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
3/related/default