सरकारी योजनाओं में निवेश करेगा राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट, टिबड़ेवाला झुंझुनू विधायक, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान

AYUSH ANTIMA
By -
0
श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई व श्री जे जे टी विश्वविद्यालय चुड़ेला की और से गांधी चौक स्थित टिबड़ेवाला हवेली में नव निर्वाचित झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू का ऐतिहासिक जीत के लिए अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण कराने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उपलक्ष में रामावतार मीणा जिला कलेक्टर एवं शरद चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक का भी साफा स्मृति चिन्ह, दुपट्टा एवं माल्यार्पण कर डॉ. विनोद टिबडेवाला डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल, इंजी.बीके टिबड़ेवाला, डॉ.अमन गुप्ता ने स्वागत किया गया। कार्यक्रम में झुंझुनू नागरिक मंच के डॉ.संजय कटेवा, उमाशंकर महमियां, अनिल जांगिड़, शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल महमियां, डब्लू शर्मा ने झुंझुनू में सामाजिक कार्यों में सहयोग करने पर डॉ.विनोद टिबडेवाला का 31 किलो पुष्पों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। मंचासिंन जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ.विनोद टिबड़ेवाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई सरकार की राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट सबमिट योजनाओं में निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि हम खेल यूनिवर्सिटी, देशी चिकित्सा पद्धति कोर्स, मेडिकल कॉलेज एवं एलोपैथी जैसे क्षेत्र में कार्य करेंगे। नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेंद्र भाबूं ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की अनुरूप झुंझुनू को विकसित झुंझुनू बनाया जाएगा। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने इस अवसर पर कहा की एक नागरिक के रूप में मेरी निजी राय है की डबल इंजन की सरकार से झुंझुनू का तेजी से विकास होगा। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी जिले के विकास में मातृशक्ति का भी बड़ा योगदान होता है। देवेन्द्र सिंह ढुल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के क्षेत्र में जेजेटी यूनिवर्सिटी की बदौलत झुंझुनू जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया जाएगा। हरेंद्र प्रताप सिह संयुक्त निदेशक एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में इस समय उधम क्रांति की आवश्यकता है और झुंझुनू जैसे शहर की इसमें बड़ी भूमिका है। जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए झुंझुनू क्षेत्र में राजनीतिक विकास का 21 साल से पड़ा सुखा अब खत्म हुआ है। मंच पर डॉ.संजय कटेवा, इंजी.बीके टीबड़ेवाला, समाजसेवी विश्वनाथ टीबड़ा भी मौजूद थे। इस अवसर पर उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया ने स्वरचित कविता का वाचन किया, वही पवन शर्मा, डॉ.रजनीश माथुर, अनिल जांगिड़, डॉ.रामनिवास सोनी, विनोद जांगिड़ ने फिल्मी गीतों से सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन जेजेटी पीआरओ रामनिवास सोनी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती उमा टीबड़ेवाला, श्रीमती प्रेमलता टीबड़ेवाला, डॉ.मधु गुप्ता, डॉ.अंजु सिंह, डॉ.अमन गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक डॉ.हनुमान प्रसाद, एडवोकेट रविंद्र लांबा, ताराचंद गुप्ता, जगदीश खाजपुरिया, सुरेश जाखड़, विजय गोपाल मोटसरा, प्रमोद खंडेलिया, सुरेंद्र शर्मा, रामसिंह कुमावत, संपत चुड़ैलावाला, अनिल बाक्यान, महेश जीनगर सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!