राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली मिनी जंबूरी का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह जिला कलेक्टर रामावतार मीना के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी की अध्यक्षता तथा सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर रामजस लिखाला, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बजरंग लाल स्वामी, झुंझुनूं स्काउट जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, सीकर स्काउट जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह योगेंद्र सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जंबूरी में सहयोग करने वाले भामाशाह पंकज सराफ, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा सुशील शर्मा, उत्कृष्ट सहयोग करने वाले चिरंजीलाल शर्मा, बुहाना के प्रधान कृष्ण कुमार यादव, जिला मुख्यालय पर स्काउट हट बनाने में सहयोग देने वाले ओमप्रकाश डीग्रवाल एवं उमेश रोहिल्ला को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान कमिश्नर कोर्स में भाग लेने वाले प्रधानाचार्यो को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि हमें मेहनत व लगन के साथ सेवा कार्य में तत्पर रहते हुए देश सेवा को तत्पर रहना चाहिए। यहां के सैनिक, महिलाएं, भामाशाह, उद्योगपति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जिला कलेक्टर ने जंबूरी में भाग लेने वाले सभी स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हमें विकासशील भारत से विकसित भारत की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को सामाजिक, आर्थिक, चारित्रिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक रूप से सशक्त होने पर ही हमारा भारत समृद्ध बन सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी मिनी जंबूरी का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाए। इस हेतु समस्त प्रकार की सुविधाएं पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निस्वार्थ सेवा ही स्काउट का धर्म है, इसके लिए यहां के स्काउट गाइड्स हमेशा तत्पर रहते हैं। इस दौरान संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरू बजरंग लाल शर्मा ने स्काउट गाइड्स के नियम प्रतिज्ञाओं और किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर रामजस लिखाला ने संगठन की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं स्काउट गाइड की हौसला अफजाई की।
अलसीसर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डिस्ट्रिक चीफ कमिश्नर शील्ड पर जमाया कब्जा
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मिनी जंबूरी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थानीय संघ अलसीसर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर डिस्ट्रिक चीफ कमिश्नर शील्ड विजेता बने। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार, एसबीईओ सुनीता यादव, सचिव रामचंद्र मीणा, सहायक सचिव विकास कुमार, प्रधानाचार्य राजेंद्र कपूरिया एवं स्थानीय संघ की टीम को डिस्ट्रिक चीफ कमिश्नर शील्ड से सम्मानित किया। इसी प्रकार शानदार एवं बेहतरीन प्रदर्शन कर स्थानीय संघ सूरजगढ़ ने द्वितीय स्थान एवं स्थानीय संघ पिलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विद्यालय स्तर की गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ब्राइट फ्यूचर एकेडमी भोड़की प्रथम स्थान पर रही तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निराधनु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी विजेताओं, भामाशाहों एवं सहयोग करने वाले स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स संचालक दल के ऑफिसर्स, जंबूरी में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्काउट्स गाइड्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय संघ अलसीसर, बुहाना, पिलानी, चिड़ावा, नवलगढ़, खेतड़ी, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, झुंझुनू, मंडावा, माननगर, गुढ़ा गौड़ जी के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई तथा बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट एवं शानदार बंद प्रस्तुति देकर दर्शकों को अचंभित कर दिया।
पूर्व सांसद ने किया ध्वजारोहण
सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने मिनी जंबूरी का अवलोकन कर प्रातःकाल ध्वजारोहण कर दिनभर की गतिविधियों का शुभारंभ किया। अहलावत ने मॉडल टेंट एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि स्काउट गाइड भारतीय संस्कृति के सच्चे ध्वजवाहक हैं। स्काउट गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश को आगे की ओर ले जा सकते हैं। इसके लिए हमें अच्छे नागरिक बनना होगा, दिन-रात देश सेवा समाज सेवा, समर्पण, त्याग, सहयोग, परस्पर मैत्री, विश्व बंधुत्व की भावना विकसित करनी होगी। इस अवसर पर स्थानीय संघ प्रधान नवलगढ़ गंगाधर सिंह सुंडा, सीकर जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर, सी.ओ. गाइड महला, नाहर सिंह गिल, प्रहलाद राय जांगिड़, विनोद सिंघानिया, प्रमोद सैनी, एसीबीओ सुनीता यादव, अशोक पूनिया, महेंद्र सैनी, सुशील शर्मा, नवीन कुमार ढाका, रामावतार सबलानिया,सहित स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।