जयपुर: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को संविधान गौरव अभियान को लेकर जयपुर संभाग की कार्यशाला आयोजित की गई। जयपुर संभाग प्रभारी सुनील कोठारी ने कहा कि भारतीय संविधान की विशेषताओं और कांग्रेस द्वारा कदम—कदम पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के अपमान को जनता तक ले जाने का कार्य करेगी। कांग्रेस ने निजी और दलगत स्वार्थ के लिए संविधान की तथा लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया। कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह किया।
जयपुर संभाग कार्यशाला को संबोधित करते हुए एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि भाजपा का एससी मोर्चा डॉ.अंबेडकर के विचारों को अनुसूचित जाति संवर्ग में ले जाने का कार्य कर रहा है। संविधान गौरव अभियान के माध्यम से मोर्चा इस कार्य को गति प्रदान करेगा। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत ने कहा कि अभियान के तहत संविधान की विशेषताओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस द्वारा डॉ.अंबेडकर के अपमान, संविधान एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या को रेखांकित भी किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत आईटी का कार्य संभाल रहे राम दुसेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार—प्रसार को प्रबल जोर देने की अपील की। इनमें जयपुर शहर से तेज सिंह, जयपुर देहात उत्तर से गोपाल अग्रवाल, सीकर से ईश्वर सिंह राठौड, झुंझुनूं से सरजीत चौधरी, अलवर से हर्ष यादव, दौसा से रवि पालीवाल, अलवर दक्षिण से शिवलाल मीणा, जयपुर से बुद्धि प्रकाश वर्मा, रिशिपाल अग्रवाल, अभिषेक राज, टीपी पांडे, मानसी भंडारी, शंकर यादव, जुगल शर्मा, संदीप बाजपेई, अशोक कटारिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।