आध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण ने वृद्धाश्रमों और फुटपाथों पर जरूरतमंदों को प्रदान किये 1100 कंबल वितरण

AYUSH ANTIMA
By -
0
जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सर्दियों की ठिठुरन भरी रातों में जरूरतमंदों और असहायों को ठंड से बचाने हेतु शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ द्वारा अपने अपने प्रयास से शहर भर में गरम वस्त्र व कंबल वितरण किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में अध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज ने अपने सदप्रयासों से 1100 (ग्यारह सौ) की मात्रा का लक्ष्य लेकर संकल्पबद्ध होकर शहर भर के वृद्धाश्रमों, कुष्ठ आश्रमों में जरूरतमंदों और मंदिर देवालयों के समीप बैठे रहने वाले विकलांगों, भिक्षुओं को स्वयं जाकर अपने हाथों से कंबल वितरण कर सामाजिक समरसता और मानवता की सच्ची पहल कर रहे हैं। खगुल कृष्ण अध्यात्म परिकर के पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर और जनवरी माह में प्रतिदिन अध्यात्मिक प्रवक्ता खगुल कृष्ण भारद्वाज स्वयं सड़कों पर जाकर उन जरूरतमंदों को कंबल वितरण अभियान के अंतर्गत सर्दभरी रात में फुटपाथों पर बसेरा करने वालों को कंबल प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जनवरी माह तक चलेगा ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!