अलवर ): आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव बघाना में किसान महापंचायत के नेतृत्व में सभा कर आस पास के गांवों को बंद करने का लिया संकल्प। किसान महापंचायत के आवाह्न पर 29 जनवरी 2025 को राजस्थान के 45 हजार 537 गांव बन्द आंदोलन रहेगा। खैरथल-तिजारा जिले की कोटकासिम तहसील के गांव बघाना में प्रातः 11 बजे बघाना सहित गांव बिलाहेड़ी, आलमपुर, खिजुरिवास, कासिमपुर, मसवासी, जकोपुर के सैकड़ों किसान भाइयों एवं टीवी न्यूज चैनल संवाददाताओं की उपस्थिति में सबसे बुजुर्ग किसान रामचंद्र बघाना की अध्यक्षता में जागरूकता सभा का आयोजन किया। उपरोक्त सभा में जिले के उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र चौधरी घिकाका विशिष्ठ अतिथि के रूप में विराजमान रहे। जागरूकता सभा में किसान महापंचायत के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने उन तमाम पहलुओं पर विस्तार से विचार रखे, जिनकी वजह से 29 जनवरी 2025 को गांव बन्द का आवाह्न किया जा रहा है, जिसमें फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून बनवाना सर्वोपरि है। सभा को जिला उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र चौधरी के अलावा डॉ.गिर्राज चौधरी, धर्मसिंह चौधरी घिकाका, दयाराम यादव बिलाहेड़ी, छोटेलाल, छज्जुराम , करण सिंह, जयबीर चौधरी, भागमल चौधरी जकोपुर, चँदाराम ने भी सम्बोधित किया। किसान महापंचायत ने गांव बघाना से जयबीर चौधरी, गांव बिलाहेड़ी से दयाराम यादव, गांव जकोपुर से भागमल चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।
3/related/default