झुंझुनू : श्री लावरेश्वर महादेव प्रभु की असीम अनुकम्पा में शिव महापुराण कथा का आध्यात्मिक आयोजन श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के
(तेतीसवें) वार्षिकोत्सव-बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 31 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है।
विश्व विख्यात श्रद्धेय बाल व्यास श्रीकान्त जी शर्मा कथामृत का रसपान करायेंगे। पुण्यभूमि श्री झुंझनू धाम में सात दिन तक अपूर्व रसमयी शिव महापुराण कथा होगी, जिसमें भक्तिज्ञान, वैराग्य की त्रिवेणी में अवगाहन होगा। कथा स्थल श्री लावरेश्वर महादेव मन्दिर के सामने, चोथमल जी गोयनका नोहरा, झुंझुनूं में आयोजित कथा में शिव महिमा एवं शिव प्राकट्य महोत्सव शनिवार 01 फरवरी, शिव पार्वती विवाह रविवार 02 फरवरी, गणेश जन्मोत्सव सोमवार 03 फरवरी, श्री हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार 04 फरवरी, शिव लीला एवं शिव चरित्र बुधवार 05 फरवरी, द्वादश ज्योतिर्लिंग महा रुद्राभिषेक कथा गुरुवार 06 फरवरी, श्री रानीसती दादी जी का मंगलपाठ शुक्रवार 07 फरवरी को मंगलपाठ वाचक रवि तुलस्यान द्वारा किया जाएगा। रविवार, 02 फरवरी 2025 (बसंत पंवमी को भण्डारा (महाप्रसाद) का आयोजन एवं लावरेश्वर महादेव प्रभु का रुद्राभिषेक होगा।