4 महीने पहले बनी सड़क को सीवरेज लाइन डालने के नाम पर तोड़ा

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर): पहले से चर्चाओं में रहने वाले अलवर नगर निगम का एक और कारनामा फिर सामने आ गया है। शहर के स्थानीय लाल डिग्गी चोराहे से गायत्री मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक NCAP योजना के तहत मात्र चार महीने पहले 1.5 करोड की लागत से डामर सड़क बनाई थी। अब उस सड़क को सीवरेज लाईन डालने के नाम पर उखाड़ दिया गया। ताज्जुब की बात यह है कि 4 माह पूर्व यही सड़क नगर निगम ने बनाई और अब 4 महीने बाद सीवरेज लाइन भी नगर निगम ही डाल रहा है। अब जब 4 माह पहले बनी सड़क तोड़ने का काम जेसीबी के द्वारा शुरू किया गया तो स्थानीय नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध जाताया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप हैं कि जब XEN, AEn और Jen ने पहले से ही इस सड़क पर सीवरेज लाइन डालने का प्रस्ताव ले रखा था और कार्यादेश हो गए तो क्यों इन अधिकारियों ने जल्दबाजी में सड़क बनाकर NCAP की राशि का दुरूपयोग किया। स्थानीय पार्षद रमन सैनी ने बताया कि 4 माह पहले इस सड़क को नगर निगम के द्वारा बनाया गया था और अब नगर निगम ही सीवरेज लाइन डालने के नाम पर इसे तुड़वा रहा है, जबकि सीवरेज लाइन डालने का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका था तो कायदे से पहले सीवरेज लाइन डालकर फिर सड़क बनाई जाती तो बेहतर होता। स्थानीय नागरिकों ने मांग रखी कि इन अधिकारियों पर इरादतन षडयंत्र और जान बूझकर सरकारी संपत्ति को नुकसान करने और राज्य को आर्थिक हानि करने पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!