जयपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संघचालक डॉ.रमेश अग्रवाल ने कहा कि पहली बार प्रयागराज का कुंभ हरित कुंभ होने जा रहा है। समाज के सहयोग से ही यह ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है। डॉ.अग्रवाल गुरुवार को मुरलीपुरा स्कीम सर्किल पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं अपना संस्थान जयपुर प्रांत की ओर से समाज से एकत्र 40 हजार थाली, 40 हजार गिलास और 40 थैलों से भरे ट्रक को रवाना करते समय बोल रहे थे। उन्होंने आह्वान किया कि जो भी लोग कुंभ में जाना चाहते हैं, वे कृपया अपने साथ एक थाली, गिलास और थैला अवश्य लेकर जाएं। भोजन के दौरान इन्हीं का उपयोग करें। डिस्पोजल थाली और गिलास का उपयोग नहीं करें। ऐसा कर हम करोड़ों टन कचरा एकत्र होने से बचा सकेंगे। पूरा विश्व को हम इस छोटे से कार्य से एक अच्छा संदेश दे सकेंगे।
*राजस्थान से भेजी एक लाख थाली-थैले*
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं अपना संस्थान जयपुर प्रांत संयोजक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कुंभ में जयपुर से 30 हजार और पूरे राजस्थान से एक लाख से अधिक थालियां और थैले भेजे जा चुके हैं। इससे पूर्व गायत्री परिवार के प्रहलाद शर्मा, विद्याधर शर्मा, रामेश्वर चौधरी, रेणु पाटोदिया, भूपेन्द्र शर्मा ने बसंतानंद महाराज के सान्निध्य में गणेश पूजन कर स्वस्तिवाचन किया। वार्ड नंबर 25 के पार्षद सुरेश जांगिड़ सहित अन्य उपस्थित लोगों ने जयकारों के साथ ट्रक को रवाना किया। मुरलीपुरा से रवाना होकर ट्रक वीकेआई रोड नंबर 14 स्थित मोक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां महंत बसंतानंद महाराज के सान्निध्य में पूजा-अर्चना की गई। विवेकानंद शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।