46वीं आदर्श क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, चोटिया की टीम ने मारी बाजी

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली: निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा के राजकीय महात्मा गाँधी विधालय के खेल मैदान में विगत 25 दिसम्बर से आयोजित की जा रही 46वीं आदर्श क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाईनल मैच चोटिया टीम व पनियाला टीम के मध्य हुआ, जिसमें चोटियां टीम ने 141 रन बनाये। जिसके जवाब में पनियाला टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुये 123 रन ही बनाकर आउट हो गई। जिस पर चोटियां की टीम को 19 रनों से विजयी घोषित किया गया। विजेता टीम चोटियां को 01 लाख 2100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता पनियाला टीम को 41 हजार रूपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि जीवन में मिलने वाली हार से कभी निराश नहीं होना चाहिये। हमेशा हार से प्रेरणा लेकर अपनी कमियों व गलतियों को सुधारते हुये जीवन में आगे बढऩा चाहिये। हम सबको देश सेवा के साथ-साथ राष्ट्र व मातृ भूमि के प्रति प्रेम की भावना रखनी चाहिये। यह राजस्थान की वीर भूमि की परम्परा है कि यहाँ का युवा मातृ भूमि की सेवा में जाने की सोच रखता है। अध्यक्षता ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के सरपंच विक्रम छावड़ी ने की। अति विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी विकास सिरोही ने भी खिलाडिय़ों को सम्बोधित किया। मैन ऑफ दा सीरिज मनोज चिकड़ एवं मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार जिशांत को दिया गया। मंच संचालन विरेन्द्र सिंह, विजय शर्मा व दारा सिंह ने किया। कमेंटेटर दारा सिंह व विजय शर्मा रहे। स्कोलर अजय सिंह एवं एम्पायर सोनू सिंह पीटीआई व हेमंत सिंह रहे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष ताराचंद सराधना, उपाध्यक्ष टेकचंद दायमा व सोनू सिंह तंवर, कोषाध्यक्ष राकेश मीणा व सुशील मीणा, सचिव नीरू सिंह, दीपक सिंह तंवर, संजय जोशी, रमाकांत मीणा, पिंटु आर्य, महासचिव राहुल जोशी, सुशील सिंह, मोनू सिंह, पवन सिंह, महेश सराधना, राजेश सराधना, सुशील पीटीआई, खड़ब सरपंच मालाराम, मांगू सिंह, झूंथाराम बडगुर्जर, पूरण सिंह, पूरण भारद्वाज, विक्रम सिंह, मोहन सिंह आरएएसी, महिपाल सिंह, सुनील बासनीवाल, प्रवक्ता रामकरण यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!