अलवर : सहकार भारती की अलवर इकाई के द्वारा 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे विवेकानंद स्मारक पर 46वें स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.केके गुप्ता करेंगे। सहकार भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष इंद्रेश गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार शरीर में सभी अंग एक दूसरे को कॉर्पोरेट कर कर चलते हैं, उसी प्रकार सहकारी संस्थाएं भी परस्पर सहकार के माध्यम से चलती हैं।
उन्होंने कहा कि 11 जनवरी 1978 को मुंबई में सहकार भारती की स्थापना हुई थी, जिसके अंतर्गत देशभर में इस समय 650 जिलों में सहकारी संस्थाएं संचालित हैं। वर्तमान में सहकारिता राजनीति और परस्पर निजी स्वार्थ का साधन बन गई है कि सवाल के जवाब में इंद्रेश गुप्ता ने कहा इस प्रकार के लोगों को अब दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं और संस्था में अच्छे लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। वही संस्था से जुड़े अशोक आहूजा ने बताया की सहकार भारती का मुख्य नारा बिना संस्कार नहीं सहकार, बिन सहकार नहीं उद्दार पर चलता है। आहूजा ने कहा कि सहकारिता की नींव संस्कारों के आधार पर रखी गई थी। इस आधार पर आज भी बड़ी-बड़ी सहकारी संस्थाएं देश में सुचारू रूप से संचालित हो रही है। प्रेस वार्ता में सहकार भारती के महामंत्री हेमंत कुमार सेन, संरक्षक जगदीश मीणा, प्रेम नारायण शर्मा, विनोद शर्मा, हरिमोहन गुप्ता, आशीष सिंघल, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंघल सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।