कोटपूतली: यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ में भाग लेने के लिये कोटपूतली से श्रद्धालूओं का प्रथम जत्था शनिवार को रवाना हुआ। उक्त जत्थे में करीब 50 श्रद्धालू रवाना हुये है। कल्याण परिवार पूतली द्वारा आयोजित इस यात्रा में श्रद्धालू यूपी के नैमी सहारण्य होते हुये श्री अयोध्या जी व प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगायेंगे। गिरिराज हलवाई, अशोक शर्मा, मोनू व छोटु हलवाई के नेतृत्व में रवाना हुये श्रद्धालूओं के जत्थे को पार्षद अनिल शरण बंसल व मनोज गौड़ ने भगवा झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रजत जिंदल, नितेश बंसल समेत अन्य मौजूद रहे।
प्रयागराज महाकुम्भ के लिये 50 श्रद्धालूओं का प्रथम जत्था प्रयागराज के लिये रवाना
By -
January 11, 2025
0
Tags: