नारायणपुर: उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक टायर पंचर की दुकान को निशाना बनाया। दुकान के मालिक महेश सैनी ने बताया कि सुबह उठने पर जब उन्होंने दुकान को देखा तो पाया कि दुकान के पीछे जाल में रखे छोटे-बड़े करीब 45 नए और पुराने टायर चोरी हो चुके थे। घटनास्थल पर गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोर चोरी किए गए सामान को गाड़ी में ले गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 50 से 60 हजार रुपये आंकी गई है। दुकानदार महेश सैनी ने इस घटना की सूचना नारायणपुर थाने में दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में डर का माहौल बना दिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मुण्डावरा में 60 हजार के टायर-ट्यूब चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
By -
January 11, 2025
0
Tags: