झुंझुनूं ): मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का कार्य अब धरातल पर उतरने लगा है। जिले में हस्ताक्षरित हुए एमओयूज में से अब 8 निवेश धरातल पर उतर चुके हैं। जिनसे 641.46 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है, वहीं 2,830 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं 4, 061 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है।
शुक्रवार को इस संबंध में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने निवेशकों के साथ बैठक कर उनसे क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निवेशकों के सामने आ रही समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त नानूराम गहनोलिया ने बताया कि जिले में कृषि क्षेत्र में 5 ऑईल मिल, 1 डेयरी समेत 8 उद्योग स्थापित हो चुके हैं। अन्य पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के सहायक आयुक्त अभिषेक चौबदार, पीआरओ हिमांशु सिंह समेत विभिन्न निवेशक मौजूद रहे।