कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम दांतिल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को नोडल अधिकारी बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। बीसीएमओ ने शिविर का निरीक्षण कर आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में 1623 जनसहभागियों की उपस्थिति एवं 747 मरीजों की ओपीडी रही। बीपीएम विजय तिवाड़ी ने बताया कि शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को दंत रोग, नेत्र रोग व मेडिसन आदि सेवायें दी गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, असंक्रामक रोग यथा डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कॉमन कैंसर, टीबी, अंधता रोगी की स्क्रीनिंग, ईसीजी सहित 37 प्रकार की नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया। वहीं आमजन की आभा आईडी एवं बकाया ई-केवाईसी की गई। आरबीएसके टीम द्वारा छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग कर उपचार किया गया, जिनका निरन्तर फॉलोअप किया जावेगा। बीसीएमओ ने शिविर के सफल आयोजन के लिये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.संदीप कुमार, डॉ.रवि शंकर डिगवाल, यामिनी त्रहान एवं चिकित्सालय स्टॉफ को धन्यवाद् दिया। आगामी 24 जनवरी को पीएचसी भौनावास में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन, 747 मरीज लाभान्वित
By -
January 22, 2025
0
Tags: