डूंडलोद: कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गोयनका हवेली के पास तख्ता पार्टी की तरफ से आठवें पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा ने बताया कि श्री सत्यनारायण भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। शर्मा ने आगे बताया कि यह धार्मिक आयोजन में श्री सिध्देश्वर महादेव आश्रम के संत श्री चेतन नाथ के सानिध्य में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। शाम को भजन मे भीम सिंह एंड पार्टी ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर चैयरमेन हरफूल सिंह, मुकेश पारीक, सुभाष भूत, केडी यादव, ब़सत कानोड़िया, सतीश, किशन सिंह उदावत, गिरधारी लाल, सुभाष खंडेलवाल, सीताराम जीनगर, हुसैन खां, घनश्याम भास्कर, बनवारी लाल जांगीड़, जगदीश सैनी, ललित अग्रवाल, भंवरलाल पारीक, अशोक भूत, अनिल तोलासरिया, सुरेश व संत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
3/related/default