डीएलएल द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 8 जनवरी से

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुनझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 8 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को डाइट परिसर झुनझुनू में डाइट प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझडीया की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेस्ट प्रभागाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार, शशिकांत, अंजू कसवा, विधि झाझड़िया, अंजू सैनी, सुनीता झाझड़िया उपस्थित रहे।
डाइट प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया ने बताया कि आज सभी केंद्राधीक्षकों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएँ वितरित कर नजदीकी पुलिस थाने में रखवाने के निर्देश दे दिये हैं।
डीएलएड परीक्षा के जिला प्रभारी अधिकारी प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि जिले में 7 परीक्षा केंद्र यथा-जे के मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय झुनझुनू, उदावास, आबूसर, अणगासर, चुड़ैला, रिजाणी और नयासर बनाये गए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 1177 परीक्षार्थी परीक्षा देगे। प्रोन्नत प्रथम वर्ष की परीक्षाएं सुबह की पारी में प्रात: 10 से 1 बजे और दिवितीय वर्ष की परीक्षाएं शाम की पारी में 2 से 5 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा में सघन मॉनिटरिंग हेतु दो उड़न दस्ते का गठन किया गया है। परीक्षा की सभी व्यवस्थाए माकुल कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!