जयपुर के जेईसीआरसी विश्वविद्यालय में हुये 8वें दीक्षान्त समारोह में 1400 विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री मिली। जिसमें अनिशा सिंह को भी पत्रकारिता एवं संचार में डिग्री देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश प्रभु, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व वरिष्ठ सांसद एवं विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह (आईएएस), प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (आरआईआईसीओ) थे। पत्रकारिता मिलने की ख़ुशी बयां करते हुये अनिशा ने मीडिया को बताया कि इस सफलता में मेरी माता श्रीमती रेनू सिंह एवं पिता श्री उमेश कुमार सिंह का अहम रोल रहा तथा तीन साल के इस सफर को यादगार बनाने में मेरे दोस्तों की भी एहम भूमिका रही। डिग्री को सफल बनाने के लिए मैने किताबी ज्ञान के साथ, फील्ड वर्क पर भी काफ़ी ध्यान दिया, जिसके कारण आज मै
पब्लिक रिलेशन एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर प्राइस कम्युनिकेशन में नियुक्त हूं।