कोटपूतली : राजमार्ग स्थित जीण माता वाली गली में एक ई-मित्र संचालक से मारपीट व दुकान में तोडफ़ोड़ किये जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडित कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास निवासी भूपेन्द्र पुत्र देवी सहाय सैनी ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दी है कि सोमवार 06 जनवरी को दोपहर करीब 02.30 बजे गहलोत मार्केट, जीण माता मंदिर की गली स्थित बालाजी कम्प्यूटर एण्ड ई-मित्र सैंटर पर बैठकर काम कर रहा था, जहाँ दुकान पर ग्राहक भी बैठे थे। इतनी ही देर में परिवादी का भाई खेमचंद सैनी व मोनू निवासी रामसिंहपुरा 08-10 लोगों के साथ दुकान में घुस गये एवं पीडित के साथ मारपीट करते हुये दुकान में कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित दुकान का सीसा भी तोड़ गये, साथ ही गल्ले से 03 हजार रूपये की नकदी भी निकाल ले गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना किया, वहीं एक मोटरसाईकिल भी बरामद की। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
3/related/default