साइबर ठगों ने एक फर्जी लिंक भेजकर पीड़ित को लगाया चूना

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर : लगातार बढ़ रहे साइबर क्राईम के मामलों के चलते शहर में फिर एक नया मामला सामने आया है। शहर के दारूकूटा मोहल्ले में रहने वाले गुरबख्श सिंह जावा ने बताया कि उन्होंने इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड इशू करवाया हुआ है, जिसके चलते वह पिछले काफी समय से इस बैंक के उपभोक्ता है। बीती शाम उनके पास एक अजीबोगरीब नंबर से कॉल आता है, जिसमें साइबर ठग ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर जावा से क्रेडिट कार्ड की सर्विस संतोषजनक है या नहीं की पुष्टि के लिए कॉल करना बताया। 
जावा ने इस फर्जी कॉल को बैंक का कॉल समझकर क्रेडिट कार्ड उपयोग करने में QR CODE को स्कैन करने की परेशानी के बारे में जानकारी दे दी। साइबर ठग ने इसका फायदा उठाते हुए जावा को एक फर्जी लिंक भेजा, जिसमें उसने यह कहा कि आप इस लिंक को क्लिक करिए और अपनी परेशानी का हवाला दीजिए। जैसे ही उस फर्जी लिंक को पीड़ित ने क्लिक किया तो एक ओटीपी कोड आया, उस ओटीपी कोड को जैसे ही डिटेल में भरा, उसके बाद लगातार चार बार हुए ट्रांजैक्शंस में गुरबख्श सिंह जावा के अकाउंट से दो लाख तैतीस हजार रू पार हो गए। पीड़ित गुरबख्श सिंह जावा ने बताया कि जब वह संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस आनाकानी करने लगी, जिसके चलते उन्हें इधर-उधर भागना पड़ा। यहां बता दे कि भले ही बदलते समय के हिसाब से ऑनलाइन तकनीक विकसित होते जा रही है लेकिन वही साइबर क्राइम के बढ़ते मामले के रूप में इसके साइड इफेक्ट्स भी रोजाना सामने नजर आते हैं। फिलहाल पुलिस ने साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!