अलवर : रीको विभाग द्वारा जारी टेंडर सड़क किनारे टाइल्स लगाने का ठेका दिया गया है। टेंडर के नियमानुसार टाइल्स की मोटाई लगभग 100 एमएम होनी चाहिए, जबकि ठेकेदारों द्वारा 90 एमएम की ही टाइल्स से रोड का निर्माण किया जा रहा है। टाइल्स के गुणवत्ता एम 40 होनी चाहिए जबकि रीको ठेकेदार द्वारा एम 30 भी नहीं है। जीएसबी भी रीको टेंडर के हिसाब से मापदंड कम ली जा रही है। टेंडर के नियम अनुसार जीएसबी लगाने पर रोलर चलाया जाता है जबकि ठेकेदार द्वारा रोलर भी नहीं चलाया जा रहा है। घटिया सामग्री से व घटिया टाइल्स से ठेकेदारों द्वारा रोड का निर्माण किया जा रहा हैं।
रीको ठेकेदार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में घटिया सामग्री व घटिया टाइल्स से रोड का निर्माण, रीको ठेकेदार की बड़ी लापरवाही
By -
January 07, 2025
0
Tags: