रामगढ़ : मिलकपुर रामगढ़ मे गौ पुत्र की निर्मम हत्या के मामले को लेकर रामगढ़ चौपड़ बाजार से थाने तक हिन्दू संगठनों ने रैली का प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया। भारी संख्या मे हिन्दू संगठन की उपस्थिति मे तहसीलदार, एसडीएम एंव पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दू संगठन ने वार्ता मे प्रमुख मांगे रखते हुए बताया की दयाराम चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के बजाय सस्पेंड करने की मांग की गयी थी, जिसे लाइन हाजिर किया गया। हिन्दू संगठन की मांग चौकी के समस्त स्टॉफ को लाइन हाजिर किया जाये। प्रमुख मांगो मे पुलिस द्वारा पांच मुल्ज़िम चिन्हित किये गए, जिनमे से तीन गिरफ्तार किये गए, अन्य दो की गिरफ्तारी के साथ साथ, जिस स्थान पर गौ पुत्र की हत्या की गयी, उस घर मे मोके पर जो भी महिला पुरुष शामिल थे, उन्हें मुल्ज़िम बनाया जाये तथा पांचो मुल्ज़िमो के निवास स्थानों की जाँच कर यदि उनके मकान अवैध स्थिति मे बने हुए है, उन पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाये तथा नौगांव, अतरिया मोड़, रामगढ़, गोविंदगढ़ बड़ोदा सड़क के किनारे खुले मे देगचो मे मास बेचा जाता है, उनके सेम्पल लिए जाय और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो। उक्त मांगो को मानते हुए प्रशासन द्वारा तीन दिन का समय माँगा गया, यदि उचित कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः हिन्दू संगठन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। सभा को प्रेम राजावत प्रांतीय संयोजक बजरंग दल टोडली महाराज, नवल मिश्रा, राजकुमार एडवोकेट, नवल सोनी, जवाहर तनेजा, निर्मल सूरा राष्ट्रीय सचिव हिन्दू वाहिनी एवं पूर्व संभाग प्रभारी जयपुर भाजपा तथा प्रदेश अध्यक्ष ओढ़ समाज ने सम्बोधित किया।
समाजसेवी निर्मल सुरा के नेतृत्व में रामगढ़ मिलकपुर मे गौ पुत्र की निर्मम हत्या के मामले को लेकर रामगढ़ चौपड़ बाजार से थाने तक हिन्दू संगठनों ने रैली का प्रदर्शन करते हुए किया थाने का घेराव
By -
January 12, 2025
0
Tags: