झुंझुनू : महावीर इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन मोतियों की नगरी हैदराबाद के सेटाडील ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। अधिवेशन में देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में वीर एवं वीराएं उपस्थित हुए। गत 2 वर्षों के कार्यों के मूल्यांकन पर पदाधिकारीयों एवं केन्द्रों का सम्मान किया गया। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष MIF वीर श्याम सुंदर जालान को (बेस्ट इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट अवार्ड) से नवाजा गया व मंचासीन अतिथियों द्वारा माला व दुपट्टा पहनाकर मुक्त कंठों से काफी समय तक सेवा कार्यों की चर्चाएं गूंजायमान रही। अधिवेशन में रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागर मल जांगिड़, डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ.नरेंद्र सिंह नरूका, राजेंद्र प्रसाद जोशी, डॉ.एसएन शुक्ला, डॉ.एसके भार्गव, रमेश चंद्र शर्मा, मिसेज शर्मा व काफी संख्या में वीर-वीराएं उपस्थित रहे।
3/related/default