अलवर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूगोर फौजीराज डाबा के पास गणेश नगर में प्लॉट नंबर 26 में रात के अंधेरे में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। मकान मालिक ने बताया अशोक कुमार शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल जाति जांगिड़ ब्राह्मण निवासी पीएन 26 गणेशनगाय फोजी राज होटल के पास रूपबास अलवर मेरे परिवार महित अपने गांव धमरेड (राजगढ), 18 जनवरी को सुबह 9 बजे घर से गया था तथा 20 जनवरी को सुबह 8 बजे में मेरे मकान पर आया तो देखा मकान का मेन गेट के पास छोटे गेट की साकल कटी हुई मिली तो मैंने मेरे घर के अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर सामान इधर उधर बिखरा मिला। सामान के पास लोहे काटने की आरी फनर व एक कपडा लगा हुआ फनर मिला। मेरी पत्नी सुमन ने सोने चांदी के सामान व नगदी चैक की तो सोने चांदी के आभूषण गायब मिले और नगद लगभग 50 हजार रूपये व नये कपडे घर पर नहीं मिले। इसकी सूचना में तुरंत पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई।
3/related/default