झुंझुनू/अलवर : विप्र सेना के तत्वावधान में सर्व ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद से अलवर स्थित स्वरुप विलास होटल में सनातन धर्म के वाहक अयोध्या धाम के श्री गंगादास महाराज के सानिध्य में विप्रो का ऐतिहासिक महाकुंभ आयोजन किया गया। इस महाकुंभ में मुख्य वक्ता के रूप में विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाड़ी व अन्य वक्ताओं ने समाज को एकसूत्र में पिरोकर संगठित करने पर बल दिया क्योंकि संगठन में ही शक्ति निहित है। किसी भी समाज में यदि बिखराव की स्थिति हो तो वह समाज कभी भी राजनीतिक व सामाजिक दृष्टि से उन्नत नहीं हो सकता। इसके साथ ही समाज में फैली सामाजिक कुरीतियो को भी खत्म करने का आह्वान मंच से किया गया। वक्ताओं ने प्रदेश व देशभर से पधारे विप्रो से आग्रह किया कि इस सम्मेलन से एक संकल्प लेकर जाएं कि समाज के अंतिम छोर के विप्र को भी समाज की मुख्यधारा में जोडने का पूरा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर झुंझुनूं से इस सम्मेलन के गवाह बने विप्र समाज की विभूति राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया, विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, पवन पुजारी व विनोद पुरोहित को मंच से सम्मानित किया गया।
3/related/default