जयपुर
: बुधवार को छोटी काशी के अनेक गणेश मंदिरों में पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में महंत पं.कैलाश शर्मा ने प्रथम पूज्य को भोग लगाया। दोपहर से रात तक भक्तों को पौष बड़ा प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर गणेश जी की विशेष झांकी सजाई गई।