श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : अयोध्या के श्रीराम मंदिर और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। इन कार्यक्रमों में श्रद्धालु भगवान श्रीराम की भक्ति में सराबोर नजर आये। श्रीराम सत्संग मंडल की ओर से कस्बे के श्रीराम भवन में शाम को दीपदान का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलायें भी अपने घरों से दीपक लेकर मंदिर पहुंची। करीब एक घंटे तक चले दीपदान कार्यक्रम के चलते समूचा श्रीराम भवन दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। इस दौरान भगवान श्रीराम समेत माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी को पीले वस्त्र पहनाए गए और मंदिर की मनमोहक सजावट की गई। श्रद्धालुओं ने जमकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाये। इसके बाद स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित की अगुवाई में भव्य संगीतमय सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान हुई रामधुनि में श्रद्धालु भगवान श्रीराम की भक्ति में तल्लीन नजर आये। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में डॉ.अश्विनी गोयल, सत्यनारायण बंसल, अनूप बंसल, प्रेमकुमार गुप्ता, भारत बंसल, अनुराग बंसल, मनोज भारद्वाज, सरपंच विक्रम रावत, पार्षद मनोज गौड़, अनिल शरण, दीपक बंसल, देवेंद्र शर्मा, सुनील कुमावत, रजत जिंदल, सत्यनारायण कौशिक, नीशू सैनी, ओमप्रकाश सैनी, मनोज अग्रवाल, मुकेश सैनी, प्रदीप अग्रवाल, रामसिंह पायला, कर्मवीर गुर्जर, रघुवीर गोयल, प्रेम गुप्ता, मुकेश शर्मा व मनोज शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!