नारायणपुर: उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय अनीता सैनी के रूप में हुई हैं। मृतका के भाई इन्द्राज सैनी ने बताया कि उनकी दो बहनों की शादी वर्ष 2014 में मुण्डावरा के एक परिवार में हुई थी। छोटी बहन अनीता की शादी हरीश सैनी के साथ जबकि बड़ी बहन शीला की शादी महेश सैनी के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अनीता को ससुराल वालों द्वारा लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 15 दिन पहले भी इन्द्राज ने समाज के लोगों के साथ ससुराल पक्ष को समझाने का प्रयास किया था लेकिन ससुराल पक्ष ने अपना व्यवहार नहीं बदला। रविवार सुबह 8 बजे परिवार को अनीता की मौत की सूचना मिली। इन्द्राज ने दावा किया कि उनकी बहन की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। उन्होंने ससुराल पक्ष के सदस्यों, जिसमें पति, जेठ, सास, ससुर सहित अन्य पर हत्या के आरोप लगाए हैं। मृतका अनीता सैनी अपने पीछे 2 बेटे और 1 बेटी छोड़ गई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने नारायणपुर सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। मेडिकल बोर्ड में डॉ.विक्रम गुर्जर, डॉ.रेखा मीणा, डॉ.मनीष बामनिया शामिल थे। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका अनीता सैनी का अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सुसराल मुण्डावरा में किया गया। इन्द्राज सैनी ने यह भी बताया कि उनकी बड़ी बहन शीला पर ससुराल पक्ष का दबाव है और उसकी जान को खतरा हो सकता है। थानाधिकारी शिम्भूदयाल मीणा ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ससुराल पक्ष के कुछ सदस्यों से पूछताछ की जा रही हैं और मृतका के ससुर को हिरासत में लिया गया हैं।
*अस्पताल में मारपीट और तनाव*
अनीता की मौत की खबर सुनकर पीहर पक्ष नारायणपुर सीएचसी पहुंचा, जहाँ ससुराल पक्ष पहले से मौजूद था। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। स्थिति बिगड़ने पर थानाधिकारी शिम्भूदयाल मीणा ने अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया। और दोनों पक्षों को अलग कर माहौल को शांत कराया।