अलवर (मनीष अरोड़ा): गोविंदगढ़ तहसील स्थित खेड़ा गांव के रा
जकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दूध गर्म करते समय सिलेंडर में आग लगने से हादसा हो गया। विद्यालय के प्रबोधक शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में काम करने वाली महिला जब दूध गर्म करने लगी तो सिलेंडर के जाम होने के चलते वह गैस चूल्हा जला नहीं, जिसके चलते उसने मुझको चूल्हा जलाने के लिए कहा। शिक्षक ने ज्यों ही चूल्हे के पास आग जलाई, इसके तुरंत बाद सिलेंडर आग पकड़ गया, जिसके चलते प्रबोधक टीचर और काम करने वाली महिला दोनों झुलस गए।
गौरतलब है कि उस वक्त स्कूल में 100 के करीब बालक मौजूद थे। अगर आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं, बालकों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी। सिलेंडर के भभकने से पास खड़ी दीवार भी गिर गई। गनीमत रही कि सिलेंडर कमरे के बाहर रखा हुआ था, अगर सिलेंडर कमरे के अंदर होता तो किसी बड़े हादसे की आशंका होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, आग भभकने से झुलसे व्यक्तियों का इलाज उपचार अस्पताल में जारी है।