जयपुर: लोक लुभावन योजनाओं के ज़रिए हो रही ठगी से युवाओं को बचाने के लिए मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के जरिए अलग अलग स्कूल और कॉलेज में युवाओं को गुमराह होने से बचाने और गुमराह करने वाली योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। मान द वैल्यू फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह ने बताया कि युवा न केवल हमारे समाज का भविष्य हैं, बल्कि देश का सबसे कीमती खजाना भी हैं। उनकी ऊर्जा, सपने और संभावनाएँ देश को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकती हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज के समय में यही युवा ठगी, धोखाधड़ी और गुमराह करने वाली योजनाओं का शिकार हो रहे हैं। कई युवा अपनी समस्याओं को साझा नहीं कर पाते और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं, इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए मान द वैल्यू फाउंडेशन एक विशेष जागरूकता अभियान “हमारा युवा हमारा भविष्य” आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को सतर्क करना, उन्हें सही दिशा दिखाना और गुमराह करने वाली योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना है। फाउंडेशन की टीम इस अवसर पर छात्रों को ठगी और धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर जागरूक किया करेगी। डॉ.मनीषा सिंह ने बताया पिछले दिनों कई कॉलेज के छात्रों के साथ में योजनाओं व फीस के नाम पर ठगी की गई, इसकी शिकायत मान फाउंडेशन के पास आई। फाउंडेशन की टीम इस समस्या को लेकर जयपुर पूर्व उपायुक्त तेजस्विनी गौतम से मिली, आईपीएस तेजस्विनी गौतम और एसएचओ अरुण चौधरी ने तत्काल कार्यवाही की। इसके साथ जिन बच्चों के साथ ठगी हुई, उनमें से कुछ की राशि की भी रिकवरी हुई। मनीषा ने बताया कि कुछ बच्चों की समस्या थी, जो फाउंडेशन की जानकारी में आई लेकिन अभी भी कई बच्चे हैं जो जागरूकता के अभाव में गुमराह जो रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए फाउंडेशन ने निश्चय किया है कि जयपुर सहित अन्य जिलों के स्कूल और कॉलेज में लोक लुभावन योजनाओं के जरिए ठगी और धोखाधड़ी के शिकार हो रहे युवाओं को जागरूक करें। इस मौके पर कॉलेज छात्र छात्राओं द्वारा फाउंडेशन की ओर से की गई सहायता के लिए संस्था की संरक्षिका मनीषा सिंह और उनकी टीम का धन्यवाद और स्वागत किया गया। इस अवसर पर मान फाउंडेशन की टीम की सिद्धि रांका, नेहा, श्रेय, राजवीर, तेजस और छात्रों की टीम मौजूद रहें।
योजनाओं के नाम युवाओं को किया जा रहा हैं गुमराह, मान द वैल्यू फाउंडेशन ने शुरू किया जागरूकता अभियान
By -
January 23, 2025
0
Tags: