डुडलोद : शेखावाटी के महान संत वाणी सिध्द परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का निर्माणोत्सव कस्बे में स्थित बावलियां बाबा के मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। केडी यादव, नवलगढ़ गौ विधायक व भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा, मुकेश पारीक व सुभाष भूत ने बाबा की मूर्ति के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा को पुष्पहार पहनाया गया। शंकर लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन वर्षों से शेखावाटी के महान संत का निर्माणोत्सव मनाया जाता रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस बार मातृशक्ति में भी काफी उत्साह देखा गया, वे अपने घरों से बाबा के लिए बड़ों का प्रसाद लेकर आई व बाबा को अर्पित किया। इस अवसर पर बाबा को प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुकेश पारीक, संतू सिंह उदावत, सहीराम खटोड़, सुभाष खंडेलवाल, सीताराम जीनगर, हुसैन खां, घनश्याम भास्कर, बनवारी लाल जांगीड़, जगदीश सैनी, भीम सिंह बडगूजर, सुरेश नुवावाला, महेश भादुपोता, नरेश टेलर, मनोहर सैनी, रामजीलाल जांगीड़, अजय जांगीड़, अशोक कुमावत, चन्द्रशेखर रावल, मंगलचंद कुमावत, अजय मिश्रा, मुकेश मील, राजाबाई सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
शेखावाटी के संत पंडित गणेश नारायण का निर्माणोत्सव धूमधाम से मनाया
By -
January 09, 2025
0
Tags: