जयपुर: इंदिरा बाजार ब्लॉक 9 स्थित वीर हनुमान जी मंदिर में अखंड रामायण पाठ रखवाया गया। कथा के यजमान मनीष गुलाटी (काकू) ने बताया कि प्रतिष्ठा द्वादशी हवन उपरांत रामजी की आरती एवं भोग लगाकर 211 किलो दूध एवं 50 किलो जलेबी का आमजन में वितरण किया गया। संध्याकाल में मंदिर श्री शनिश्चर में पौष बड़ा परसादी का भोग लगाकर पंगत परसादी का आयोजन किया गया, जिसमें दो हजार लोगों ने परसादी का आनंद लिया, कार्यक्रम के अंत में आतिशबाजी की गयी। कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा बाजार ब्लॉक नंबर 9 से मुकेश भंडारी, सोनू वासवानी, वासुदेव दयानी, नवीन थापर, महेश खत्री, दीपक मोटवानी, विनोद दयानी, रोहित सपरा, सुनील चेतानी एवं अन्य व्यापारियों ने किया।
3/related/default