अजीतगढ़ (जीएल टेलर): अजीतगढ पंचायत समिति के पूर्व में श्रीमाधोपुर व शाहपुरा विधानसभा क्षेत्रों की सीमा में अरावली पहाडी के शिखर पर स्थित भगवान जगदीश स्वामी धाम जो जन-जन की आस्था से है। आज धाम में संत सम्मेलन, भण्डारा व भजन संध्या आयोजित होगी। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार सुबह त्रिवेणी धाम के पुजारी रघुनन्दन दास महाराज ने पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश किया।
त्रिवेणी धाम के संत श्री खोजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास जी महाराज के सान्निध्य में बुधवार को आयोजित होने वाले संत सम्मेलन में पांचो मण्डलों के साधु-संत पधारेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद सीकर स्वामी सुमेधानन्द सरस्वति, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य महाराज, विधायक मनीष यादव, विधायक कुलदीप धनकड, पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, अनिल चौपडा, पूर्व विधायक आलोक बेनिवाल, इन्द्राज गुर्जर, उपेन यादव, बलराम यादव, अजीतगढ प्रधान शंकर लाल यादव, शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा, अजीतगढ चेयरमेन संतोष देवी अग्रवाल, शाहपुरा चेयरमेन बंशीधर सैनी, प्रवीण व्यास, मंगल यादव आदि होंगे। संत सम्मेलन सुबह 9.15 बजे से होगा।
*भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतियां*
शाम 4 बजे बाद भजन संध्या शुरू होगी। जिसमें भजन गायक प्रकाश गुर्जर, बीरबल सिंह, रामप्रकाश भडाना, चैन सिंह, हनुमान माली, डांसर सिमरन, दीपिका, हास्य कलाकार कैलाश छैला कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
*भण्डारे में हजारों लोग लेंगे पंगत प्रशादी*
बुधवार को आयोजित भण्डारे में हजारों लोग पंगत प्रशाद ग्रहण करेंगे। जगदीश धाम सेवा समिति के कार्यकर्ता व्यवस्था बनाए हुए है। जगदीश स्वामी धाम जो चारों तरफ प्राकृतिक छटा बिखेरता है। क्षेत्र के लोगों की इस स्थान के प्रति गहरी आस्था है, लोग यहां जात जडुले लेकर आते है।वर्ष में दो बार पंचमी व द्वादशी को वार्षिक मेले, वार्षिक भण्डारा आयोजित होता है। पहाडी पर स्थित इस मंदिर स्थान की छटा देखते ही बनती है। अजीतगढ से शेखा जी द्वार तक डामर सडक है, उसके बाद सिमेंट मार्ग है, सीढियों तक दोपहिया, चारपहिया वाहनो से श्रृद्धालू जा सकते है। उसके बाद सौ से अधिक सीढियां चढकर जगदीश स्वामी के दर्शन हो पाते है।भगवान हनुमान जी, शिव पंचायत, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां स्थापित है। पानी के लिए ऊपर टंकी बनी है, वहीं हाल बना हुआ है। श्रृद्धालूओं की सुविधा के लिए धर्मशालाएं बनी है। वहीं नीचे मंदिर मे भगवान हनुमान जी, रामजी, शिव पंचायत, संत चरण चिन्ह व संत मूर्ति स्थापित है। एक कुई जो पहले से ही है, आज भी लोग लेजू बाल्टी से पानी निकाल कर पीते है।
पुजारी सुल्तान भोजगी बताते है कि यहां जगदीश भगवान की पूजा अर्चना सीपुर गाँव के भोजगी परिवार के द्वारा की जाती है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अलग-अलग कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।