जयपुर ): बजट पूर्व मीटिंग के दौरान जयपुर के कर सलाहकार और सूर्या फार्मा ग्रुप के प्रबंधक योगेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से पिंकसिटी केमिस्ट एसोसिएशन संस्था की ओर से बजट में जीएसटी में संशोधन की मांग की है। जिसमें लिखा है कि जो कारोबारी अगर अपनी मासिक रिटर्न 3 बी, जीएसटी आर 1 समय पर जमा करा देते है और कोई भी गलत इनपुट नहीं लिया तो सरकार उस कारोबारी को कोई भी नोटिस या बिजनेस ऑडिट में नहीं लेवे और कर की दर का विवाद में भी सरकार को कुछ करना चाहिए। किसी भी प्रोडक्ट में जब पूरे भारत में 12 प्रतिशत की दर निर्धारित है तो राजस्थान में जबरदस्ती केस बनाकर उस पर 18 प्रतिशत का नोटिस दे देता है, जब कारोबारी 12 प्रतिशत की दर से पूरे भारत वर्ष से खरीद करता है तो उस पर 18 प्रतिशत क्यों देगा, फिर प्रथम अपील अधिकारी भी बिना कुछ सोचे केस खारिज कर देता है, फिर वही केस कोर्ट में जाकर 12 प्रतिशत ही रह जाता है, तो सरकार को कुछ इस पर बेवजह केस नहीं करे, ऐसा कुछ जीएसटी अधिकारियों को पाबंद कर सुनिश्चित किया जाए, जिससे सरकार की बेवजह की कागजी कार्रवाई ओर कारोबारियों को परेशान नहीं होना पड़े।
3/related/default