झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन झुंझुनूं में रविवार को अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि नवल किशोर खंडेलिया एवं दिलीप हंसासरिया द्वारा प्रात: 10 बजे झण्डारोहण किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं मंत्री शिवचरण हलवाई ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.डीएन तुलस्यान ने किया। अतिथियों का शॉल, साफा ओढाकर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए समाज पदाधिकारियों एंव सदस्यों को साधुवाद दिया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, सचिव शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, विपिन राणासरिया, श्रवण गोयनका, रघुनाथ पोद्दार, राजकुमार तुलस्यान, अजीत राणासरिया, जुगल मोदी, अनिल खंडेलिया, संदीप केडिया, श्रवण गोयनका, सीए लोकेश अग्रवाल, सुरेंद्र केडिया, सुभाष पंसारी, सुनील अग्रवाल चिड़ावावाला, सीए पवन केडिया, पंकज बिरमी वाला, आनंद टीबड़ा एवं अनिल केजडीवाल सहित अन्य अग्र बन्धु उपस्थित थे।
3/related/default