झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुंदगढ़ का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ.गुर्जर ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रियंका से पीएमएसए सत्र की सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पीएमएसएमए के तहत 23 गर्भवती महिलाओं को सेवाएं दी गई, 6 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना के तहत फ्री सोनोग्राफी के कूपन वितरित किए गए। सीएमएचओ डॉ.गुर्जर ने अस्पताल के कई स्टॉफ द्वारा ड्रेस में नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी स्टॉफ को ड्रेस में मिलने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी डॉ.वरुण वर्मा को अस्पताल की एक बावंडरी वॉल का प्रपोजल भेजने के निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ.गुर्जर ने अस्पताल में डिलीवरी बढ़ाने, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ.गुर्जर के साथ डीपीसी डॉ.महेश कड़वासरा भी मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने किया मुकुंदगढ़ सीएचसी का किया निरीक्षण
By -
January 09, 2025
0
Tags: