जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शिवदासपुरा चंदलाई तहसील चाकसू में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लेण्ड पुलिंग स्कीम शिवदासपुरा चंदलाई में एकवायर की गई लेण्ड में काफी सालों से कॉलोनी बसी हुई है, जिसमें लगभग 120 प्लॉट है। कॉलोनी के सभी मकानों के पटटे बन्धु गृह निर्माण समिति लि. जयपुर रजिस्ट्रेशन नम्बर 2135/एल 21 मार्च 1964 की स्कीम नम्बर 43 शान्ति विहार बी, बरखेडा रोड, शिवदापुरा जयपुर के नाम से 1995 में जारी किये गये है। कॉलोनी में लगभग 15 से 20 साल से लोग निवास कर रहे है। इस कोलोनी में 80 प्रतिशत मकान बनाकर लोग अपने परिवार के साथ रह रहे है।
कॉलोनी में विधुत विभाग द्वारा पूर्ण रुप से बिजली के पोल एवं लाईन डाली हुई है, प्लॉट धारको को बिजली कनेक्शन जारी किये हुये है एवं ग्राम पंचायत चंदलाई द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की जल मिशन योजना के तहत प्लॉट धारको को पानी कनेक्शन दिया गया है, बिसलपुर योजना के तहत पानी की पाईप लाईन भी डली हुई है।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लेण्ड पुलिंग स्कीम शिवदासपुरा चंदलाई के सम्बन्ध में आपत्ति मांगी गई थी। उस समय सभी नागरिकों द्वारा सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण को 01 मार्च 2024 को आपत्ति दर्ज करवा दी गई थी। सभी नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रार्थना पत्र देकर इस स्कीम लेण्ड पुलिंग स्कीम शिवदासपुरा चंदलाई एक्वायर को रद्द करने की बात कही।