कोटपूतली : राजमार्ग स्थित आर्शीवाद मेटरनिटी होम कृष्णा हॉस्पिटल द्वारा शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम बसई स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर 40 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। एमडी लीलाराम यादव व प्रबंधक राजेन्द्र कसाना ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ मानव सेवा का कार्य भी निरन्तर किया जा रहा है। वहीं गरीब, बेसहारा, दिव्यांगजन, नेत्रहीन, अनाथ, विधवाओं की हरसंभव मदद के प्रयास किये जा रहे है। इस दौरान एड.शेरसिंह जाट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम देवी, सहायिका मनिषा, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, रुपकला, सीमा देवी, शारदा देवी, केला देवी, ज्योति, बुगलेश देवी समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default