पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला स्कूल पिलानी के मुख्य खेल के मैदान में बिरला शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षा संस्थान के निदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर (एवीएसएम) द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों से कहा कि भारत के संविधान द्वारा ही विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में हमारी पहचान है। इसी के अंतर्गत हम आगे बढ़े हैं, उन्नति की है और विकसित हुए हैं। हमें अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इस समारोह के आयोजक बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह जी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर बिरला शिक्षा संस्थान से संबंधित बिरला स्कूल पिलानी, बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला शिशु विहार, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के एनसीसी कैडेट्स (आर्मी विंग, एयर विंग,नेवी विंग) स्काउट्स एंड गाइड, कब्स एण्ड बुलबुल, नॉन एनसीसी कैडेट्स, बाल निकेतन के कैडेटस, घुड़सवार कैडेट्स ने मार्च पास्ट द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
मेजर जनरल एसएस नायर एवं एनसीसी मुख्यालय से आए हुए ऑफिसर्स द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया एवं कैडेट्स के अनुशासन एवं जोश की सराहना की गई।
योग गुरु भारत के योग के महत्व को दर्शाते हुए विद्यार्थियों द्वारा योग की अद्भुत प्रस्तुति की गई।
बिरला बालिका विद्यापीठ, बिरला स्कूल पिलानी एवं बिरला पब्लिक स्कूल के बैंड समूह ने हृदयगम प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। घुड़सवार कैडेट्स के रोमांचक प्रदर्शन को देखकर दर्शक अचंभित रह गए।
अपनी प्रतिभा अभ्यास एवं लग्न के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ.एम. कस्तूरी (प्रबंधक, बिरला बालिका विद्यापीठ), अचला वर्मा (प्रभावी प्राचार्य, बिरला बालिका विद्यापीठ), काजल मारवाहा (प्राचार्या, बिरला पब्लिक स्कूल), धीरेंद्र सिंह (प्राचार्य बिरला स्कूल, पिलानी), पवन वशिष्ठ (प्राचार्य बिरला शिशु विहार), अनिल अवस्थी (बरसर, बिरला स्कूल पिलानी), विक्रमजीत सिंह (क्यूरेटर बिरला सांइस सेंटर, पिलानी), एसके बरार (प्रधानाध्यापक, बिरला पब्लिक स्कूल), महेश पांडे (बरसर बीपीएस), बुपन शर्मा (प्रधानाध्यापक, बिरला स्कूल पिलानी, डे विंग जूनियर), एसपी आनंद (प्रधानाध्यापक, बिरला स्कूल पिलानी, डे विंग सीनियर), शोभा वर्मा (प्राचार्या, बाल निकेतन),महेश पांड़े (बरसर बीपीएस), बीईटी मुख्य वित्त अधिकारी जीएस गौर, बीईटी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरिसिंह साँखला, बीईटी लीगल ऑफिसर कपिल शर्मा, एक्सयूकैटिव संजीव बोरबोरा, एडवोकेट चंद्रशेखर राठौड, सुरेश सैनी, पीजे ठाकुरिया, (कार्यक्रम समन्वयक भृगु सिंह, लाल साहब सिंह, मुख्य इंजीनियर जीएस गिल, विजय तोला (बरसर, शिशु विहार) इन ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी रहे।