जयपुर (आशीष माथुर): प्रयागराज कुंभ मेले में गुरुवार को श्री अमरापुर दरबार की ओर से अन्न क्षेत्र छावनी के साथ चिकित्साल शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज, संत मोनू महाराज के सान्निध्य में प्रेम प्रकाश ध्वजा फहराई गई। ध्वज वंदना के बाद हवन, प्रेम प्रकाश ग्रंथ, श्रीमद्भागवत गीता के पाठ हुए।सबसे पहले 351 ब्राह्मणों को ब्रह्म भोज कराया गया। इसके बाद स्वामी भगत प्रकाश महाराज के सान्निध्य में प्रवचन और संकीर्तन हुआ। इसी के साथ स्वामी टेऊंराम चिकित्सालय शिविर का भी शुभारंभ किया गया। एक फऱवरी को विश्व-कल्याण की कामना के साथ पल्लव पाकर प्रेम प्रकाश छावनी का समापन होगा। कुंभ मेले में 200 डोम बनाए गए है। इनमें सिंधी समाज के श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रेम प्रकाश मंडल की ओर से कुंभ मेले में आने वाले पांच हजार लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा। छावनी में रहने वाले अनुयाइयों के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए घाट का निर्माण किया गया है। कुंभ मेले के समीप एक लाख स्क्वायर फीट में स्वामी टेऊंराम चिकित्सालय का संचालन किया गया है।
*ये संत रहेंगे मेले में उपस्थित*
कुभ मेले में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज, स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत हरिओम लाल, संत अनंत प्रकाश महाराज, संत मोनूराम, संत श्याम लाल, संत शंभू लाल, संत लाल चंद महाराज, संत नंदलाल, संत रामप्रकाश, संत कमल, शंकर लाल, संत हिमांशु, संत डालू राम, संत गुरुदास सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहेंगे।