अलवर (बीरु कुमार): रक्तदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान से नवाजा जाएगा। समर्पण मिथिला के द्वारा राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह बिहार के दरभंगा में आयोजित किया जा रहा है। हरिओम गुर्जर ने बताया कि इसमें अलवर जिले की अर्चना फाउंडेशन को सम्मानित किया जाएगा। ये कार्यक्रम 11 से 12 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में अलवर की अर्चना फाउंडेशन को स्वैच्छिक रक्तदान और नेत्र जांच शिविर के लिए सम्मानित किया जाएगा। जिसमें अलवर से तारेश जोरवाल, दीपक मीणा, रणजीत मीणा, अंकित शर्मा, हरिओम गुर्जर आदि सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
3/related/default