अलवर ): मेट्रोपॉलिटन सिटीज की तर्ज पर अब अलवर में भी स्ट्रीट फूड लाइन का निर्माण किया जाएगा। फूड स्ट्रीट के लिए फिलहाल जिला प्रशासन ने अलवर शहर के अंदर तीन स्थानों को चिन्हित किया है, जिनमें कंपनी बाग के सामने बस स्टैंड और रेलवे जंक्शन शामिल है। यूआईटी सचिव स्नेहिल नाना, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जगह का सर्वे किया। यूआईटी सचिव स्नेहिल नाना ने बताया कि फिलहाल अलवर में तीन जगह पर फूड स्ट्रीट बनाने के निर्देश मिले है, जिसमें सरकार का मुख्य लक्ष्य हाइजीनिक और हेल्दी फूड आमजन को प्रोवाइड करवाना है। इन फूड स्ट्रीट के माध्यम से आमजन को शुद्ध आहार मिले, यह सरकार की प्राथमिकता रहेगी। फूड स्ट्रीट बनाने के क्रम में फिलहाल इन तीन लोकेशंस को चिन्हित किया गया है, जिन पर रिपोर्ट बनाकर अगले 10 दिनों में कार्य शुरू होने की संभावना है। फूड स्ट्रीट शुरू करने के साथ-साथ ट्रेफिक जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए भी प्रशासनिक अमला दिमागी कसरत में जुटा है, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन लोकेशंस का सर्वे किया।
3/related/default