झुंझुनू : मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केंद्र सभागार में रविवार को आयोजित किया गया, जिसके तहत जिले में 549 नवचयनित कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान की गई। नव चयनित कार्मिकों में से 237 कनिष्ठ लेखाकार, 218 सीएचओ, 89 पुलिस कार्मिक एवं शिक्षा विभाग के 5 कार्मिक शामिल रहे। कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नव चयनित कार्मिकों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि झुंझुनूं जिले का प्रत्येक व्यक्ति राजस्थान सरकार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नवचयनित कार्मिक जनहित को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' के ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर झुंझुनू के विकास में भागीदार बनने की अपील की। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने मंत्री अविनाश गहलोत को उन्हें जिले का पुनः प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए स्वागत किया। कलक्टर ने कहा कि युवा कार्मिक कर्तव्य निष्ठा से अपना कार्य करें।
*विवेकानंद के आदर्श अपनाएं*
युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सभी स्वामी विवेकानंद के आदर्श अपनाकर चरित्र निर्माण कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इससे पहले जिले में प्रवेश के बाद उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, बनवारी लाल सैनी, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी डॉ.सतीश, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रेरणा कालेर, अनूप सैनी व प्रियंका लांबा, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, डीईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, डीईओ प्रारंभिक मनोज ढाका, विशंभर पूनिया, प्यारेलाल ढूकिया, मुरारी सैनी, महेंद्र चंदवा, गुलजारी लाल शर्मा, जय सिंह मांठ, रवि लांबा, कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, वर्षा सोमरा, अरुणा सिहाग आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया।
*अंत्येष्टी में हुए शामिल*
मंत्री अविनाश गहलोत कार्यक्रम के बाद विष्णुकांत महमिया की माताजी शकुंतला महमिया की अंत्येष्टि में शामिल हुए और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान प्रमोद खंडेलिया, डॉ.डीएन तुलस्यान, एडवोकेट अनुपम शर्मा, सीए मनीष अग्रवाल, विपुल छक्कड़, राकेश सहल, जगदीश खाजपुरिया, राम निरंजन पुरोहित, रामगोपाल महमियां आदि मौजूद रहे।